धारदार हथियार लेकर घूमते दो बदमाशों को धर-दबोचा

0
224
Two miscreants roaming with sharp weapons were nabbed
Two miscreants roaming with sharp weapons were nabbed

जयपुर। भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से धारदार चाकू और छुरा भी बरामद किया है। दोनों ही नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए नकबजनी और स्नेचिंग की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत भट्टा बस्ती थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध धारदार हथियार लेकर घूमते सोहेल और जाहिद हुसैन को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित चांदपोल बाजार जयपुर के रहने वाले है। जिनके पास से धारदार चाकू और छुरा जब्त किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here