जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक के साथ रिंग रोड पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को बापर्दा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया कि आरोपित सवारी बनकर ऑटो चालक को सुनसान जगह ले जाकर चाकू से हमला कर लूट की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ऑटो चालक के साथ रिंग रोड पर लूटपाट करने वाले करण निवासी सांगानेर जयपुर और उदय निवासी तुंगा हाल प्रताप नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस जांच पड़ताल में सामने आया कि आरोपित सवारी बनकर ऑटो चालक को सुनसान जगह ले जाकर चाकू से हमला कर लूट की वारदात करते है।पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।