पिस्टल की नोक पर घर में घुसकर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
176
Two miscreants who broke into a house at gunpoint and looted people by taking them hostage were arrested
Two miscreants who broke into a house at gunpoint and looted people by taking them hostage were arrested

जयपुर। मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पिस्टल की नोक पर घर में घुस कर बंधक बनाकर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है और वहीं एक अन्य बदमाश की तलाश की जा रही है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि मुहाना थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 29 मई को पीडित नवीन सैन निवासी इस्कॉन रोड मुहाना के घर पर हथियार पिस्टल की नोक पर पीड़ित को बंधक बनाकर नकदी सहित जेवरात लूटने के मामले में तीस वर्षीय आकाश यादव और बीस वर्षीय ईमरान को गिरफ्तार किया है और दोनों ही बदमाश धौलपुर जिले के रहने वाले है। वहीं इनका एक साथी धौलपुर निवासी भूरा पंडित उर्फ अर्पित शर्मा अभी फरार चल रहा है।

भूरा पंडित उर्फ अर्पित शर्मा के खिलाफ दो दर्जन से अधिक आपराधिक मामले है और वहीं आशक यादव के खिलाफ मारपीट,हत्या,हत्या का प्रयास,लूट और फायरिंग के एक दर्जन मामलों में जेल जा चुके है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित आकाश यादव परिवादी का परिचित है और उसे यह मालूम था कि पीड़ित के घर पर काफी पैसा व सोना चांदी मिलेगा। वहीं आकाश यादव के पिताजी बिमार होने के कारण पैसों की जरूरत थी। जिस पर आकाश यादव ने ही परिवादी का घर व दुकान की रेकी करवाई थी तथा घटना के समय दूर रहकर सारा मुवमेंट बताता रहा। जिससे घटना कारित करने में आसानी रही ।

वहीं किसी तरह का रिस्क नहीं रहा । इसके बाद ईमरान व भूरा पंडित उर्फ अर्पित शर्मा घर में घुसकर पीड़ित को बंधक बना कर पिस्टल की नोक पर नकदी सहित जेवरात लूटने की वारदात को अंजाम दिया और वहीं तीनों धौलपुर चले गए। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here