घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
44
Two miscreants who broke the windows of cars parked outside houses were arrested
Two miscreants who broke the windows of cars parked outside houses were arrested

जयपुर। शास्त्री नगर थाना इलाके में रविवार देर रात घर के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़ने और हवा निकालने की वारदात का पर्दाफाश करते हुए एक नाबालिग को निरुध करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि समाज में वर्चस्व कायम करने एवं लोगों में भय पैदा करने के लिए तीनों ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। बताया जा रहा है कि मुल्जिमान के खिलाफ पूर्व में मारपीट,लड़ाई एवं एनडीपीएस के आधा दर्जन मामले दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी नशे का कारोबार भी करते है।

पुलिस उपायुक्त आईपीएस करण शर्मा ने बताया कि रविवार को राणा कॉलोनी में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़कर उसकी हवा निकाल दी थी और मौके से फरार हो गए। रविवार सुबह लोगों ने अपनी-अपनी कारों के शीशे टूट देख पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया।

पुलिस ने कार के शीशे तोड़ने और हवा निकाल कर आंतक फैलाने के आरोप में परवेज (21) पुत्र नवाब अली ,व्यास कॉलोनी ,बरकती मस्जिद शास्त्री नगर निवासी व इमरान उर्फ टुंटया (19) पुत्र मोहम्मद असलम उर्फ लादेन व्यास कॉलोनी ,निवासी को गिरफ्तार कर एक नाबालिग को निरुद्व किया ।

24 घंटे में किया वारदात का खुलासा

करण शर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह मामला दर्ज होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु किया। जिसके बाद पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर दोनो आरोपियों सहित एक नाबालिग को निरुद्व किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि बदमाशों ने अपना वर्चस्व कायम करने के लिए पहले तो राणा कॉलोनी में घरों के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़े। इससे कुछ दिन पहले ही अशोक नगर इलाके में स्थित अल्फा क्लब के बाहर खड़ी कारों के शीशे तोड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here