पैसे से भरा बैग लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
177
Two miscreants who looted a bag full of money were arrested
Two miscreants who looted a bag full of money were arrested

जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे से भरा बैग लूटने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट गया बैग और बाइक बरामद की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी नाले में गिर गया। इससे पैर फ्रैक्चर हो गया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पैसे से भरा बैग लूटने वाले विष्णु शर्मा (32) निवासी सांगानेर जयपुर और बालकिशन उर्फ रवि बालकिशन (35) मुहाना मंडी जयपुर को गिरफ्तार किया गया। साथ ही लूटा गया बैग भी बरामद किया गया। आरोपी विष्णु पर चोरी और लूट के 8 मुकदमे दर्ज हैं।

थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को पीड़ित उत्तम मेंधवानी निवासी जवाहर नगर जयपुर ने मामला दर्ज करवाया था कि वह बिजनेस का पैसा लेने के लिए मालपुरा गेट सांगानेर आया था। श्री राधा साड़ी,श्री निवास टैक्सटाइल्स और ओम शिव टैक्सटाइल्स से 10 लाख 4 हजार रुपए लिए और बैग में रखकर पैदल नगर निगम रोड से बैग लेकर अपनी गाड़ी की तरफ आ रहा था।

इस दौरान होम्योपेथिक डॉ. बैंक के सामने नगर निगम रोड सांगानेर के पास बाइक सवार दो लड़के पीछे से आए और उसका बैग छीनकर ले गए। उसके बैग में पहले से 5 हजार कैश और चैक रसीद बुक भी थी। दोनों बदमाश 10 लाख 9 हजार रुपए और सामान छीन कर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के बाद टीम ने पहले में चालान शुदा एक दर्जन से अधिक अपराधियों से पूछताछ की। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किए और आरोपियों को चिन्हित करते हुए पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here