जयपुर। श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाली गैंग के दो बदमाशों को धर-दबोचा है और उनके पास से चार महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि श्याम नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राह चलते राहगीरों से मोबाइल स्नैचिंग और चोरी करने वाली गैंग के शातिर बदमाश आकाश मीणा और मुकेश पंकज को गिरफ्तार किया है और दोनो ही बदमाश पाच्यावाला करणी विहार जयपुर के रहने वाले है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।