ई-मित्र की दुकान से लाखों रुपये की नकदी चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

0
105

जयपुर। बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-मित्र की दुकान में दिनदहाड़े गल्ला तोड़कर लाखों रूपये की नगदी चोरी करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की है। दोनों युवकों के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बिंदायका थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-मित्र की दुकान में दिनदहाड़े गल्ला तोड़कर चोरी करने वाले आरोपी सौरभ वर्मा उर्फ बंटी (18) निवासी गांव हिम्मतपुरा बगरु जयपुर हाल किरायेदार बिन्दायका और हर्ष (21) निवासी जयभवानीपुरा निमेडा बिन्दायका को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से 34 हजार 680 रुपए जब्त किए गए है और बाकी पैसे को बदमाशों ने नशे में उडा दिये साथ ही कुछ पैसा भागने में लग गए।

बिंदायका थानाधिकारी विनोद कुमार वर्मा ने बताया कि 25 फरवरी को दीपक कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी बिंदायका में सीएनजी पंप के सामने जोचल ई-मित्र सेंटर के नाम से दुकान है। 24 फरवरी को दोपहर में काउंटर के गले के लॉक लगाकर किसी काम से पास ही बस स्टैंड पर दूसरे ई-मित्र की दुकान पर गया हुआ था। इस दौरान करीब 3.30 बजे युवक दुकान पर आया,जिसका मुंह बंधा हुआ था। आरोपी युवक ने काउन्टर में रखी दूसरी चाबी को ढूंढकर गल्ला खोला और 1 लाख 63 हजार रुपए, आधार कार्ड और पैन कार्ड चुरा ले गया।

दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो युवक की करतूत सहित फरार होने के बाद के सीसीटीवी पुलिस के हाथ लगे। इसमें बाइक पर दो युवक भागते हुए दिखाई दे रहे थे। इस पर पुलिस टीम को बदमाशों के पीछे लगाया गया और चिन्हित करते हुए आरोपियों को पकडा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here