जयपुर सेंट्रल जेल में फिर हेलो-हेलो: बंदी से मिले दो मोबाइल

0
174

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मुख्यमंत्री भजन लाल को जेल से धमकी मिलने के बाद लगातार जेल प्रशासन तलाशी अभियान चला रहा है। जहां गुरुवार को जयपुर सेंट्रल जेल में एक बंदी के पास दो मोबाइल मिले है। तलाशी के दौरान बैरक में बंदी की अजीब हरकतें देखकर शक हुआ था। पूछताछ में बंदी से सामने आया है कि दूसरे साथी ने बैरक के पीछे खुदाई कर छिपा रखा था। उसे निकालकर दूसरी जगह छिपाने के लिए मोबाइल दिए हैं। मामले में लालकोठी थाने में जेल प्रहरी की ओर से मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जुगल किशोर ने बताया कि जेल प्रहरी रामनारायण वर्मा ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है कि मालपुरा के राधाबल्लभ मार्ग निवासी राहुल टीलवात जयपुर सेंट्रल जेल में बंद है। गुरुवार सुबह जेल में सर्च किया जा रहा था। तलाशी के दौरान वार्ड नंबर-9 के बैरक नंबर-3 में बंदी राहुल टीलवात की हरकतें अजीब दिखाई दी। बंदी राहुल की तलाशी लेने पर उसके पास 2 मोबाइल मिले।

मोबाइल को जब्त कर दंडित बंदी राहुल से सख्ती से पूछताछ की गई। पूछताछ में बंदी राहुल ने बताया कि यह मोबाइल विचाराधीन बंदी चन्ना उर्फ जोनी निवासी रामदेव नगर महेश नगर के हैं। बैरक के पीछे जमीन में बंदी चन्ना उर्फ जोनी ने मोबाइल छिपा रखे थे। खुदाई कर निकालकर मोबाइल दूसरी जगह छुपाने के लिए दिए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here