सेंट्रल जेल में शैंपू के डिब्बे में मिले दो मोबाइल व अन्य सामान

0
265

जयपुर। जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को सर्च के दौरान वार्ड नम्बर 9 के शौचालय के नजदीक एक शैंपू के डिब्बे में दो मोबाइल, डाटा केबल और अन्य सामान मिले। इस सम्बंध में जेल प्रहरी ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार महिला प्रहरी अनिता ने मामला दर्ज करवाया कि गुरुवार को गश्त के दौरान उसे वार्ड नम्बर 9 के शौचालय के पास एक शेम्पू का डिब्बा पड़ा नजर आया7 खोलकर देखा तो उसमें दो मोबाइल, दो डाटा केबल और एक दवा की शीशी मिली। इस सामान को जब्त कर मामले की जानकारी जेल अधीक्षक को दी गई।

मामले की जांच हैडकांस्टेबल घनश्याम कर रहे है। इससे पहले भी कई बार सेंट्रल जेल परिसर और बंदियों के पास मोबाइल मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी है, लेकिन इन घटनाओं पर जेल प्रशासन लगाम नहीं लगा पा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here