जयपुर। बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकबजन-वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहन,चार लेपटॉप,दो महंगी घड़ी और कीमती सामान बरामद किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित जयपुर में शहर के विभिन्न थाना इलाकों से दुपहिया वाहन और सूने मकानों-दुकानों के ताले तोड़कर करीब तीन दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुके है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि बजाज नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकबजन-वाहन चोर दीपक कुमार और यशपाल शर्मा को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित श्याम नगर के रहने वाले है। जिनके पास से पांच चोरी के दुपहिया वाहन,चार लेपटॉप,दो महंगी घड़ी और कीमती सामान जब्त किया गया। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।