जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने इन आरोपियों के पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन (बाइक) भी बरामद की हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने के आदि है और नशे की लत के लिए सुनसान इलाकों में खड़े दुपहिया वाहनों की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि हरमाड़ा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गिरोह के शातिर बदमाश विकास बुनकर उर्फ विक्की बुनकर (19) निवासी हरमाड़ा जयपुर और अजय राणा (19) निवासी हरमाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए गए है।
पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और शौक पूरे करने के लिए चोरी की वारदात करते थे। ये पार्किंग और सुनसान स्थानों पर खड़ी बाइक चुराकर गलियों के रास्ते ले जाते थे ताकि सीसीटीवी कैमरों से बच सकें। इसके अलावा आरोपित अजय राणा के खिलाफ पहले भी चोरी व अन्य धाराओं में पांच प्रकरण दर्ज हैं। जिनमें कई मामलों में चार्जशीट पेश की जा चुकी है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद है।
इनकी रही अहम भूमिका
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त जयपुर पश्चिम राजेश गुप्ता एवं सहायक पुलिस आयुक्त वृत्त चौमूं उषा यादव (आईपीएस) के निर्देशन में की गई। साथ ही टीम का नेतृत्व थानाधिकारी हरमाड़ा उदय सिंह (पुलिस निरीक्षक) ने किया। उनकी टीम में हेड कांस्टेबल निरंजन सिंह,हेड कांस्टेबल राकेश कुमार,कांस्टेबल दयाराम,महेंद्र,रघुनाथ,रामवतार ओमप्रकाश शामिल रहे।




















