जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के नलौ ई-रिक्शा सहित एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया गया है। इसके अलावा वारदात में प्रयुक्त एक ऑटो भी बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व ) संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चुराने वाले सुल्तान निवासी शास्त्री नगर जयपुर और सुरेंद्र मीणा निवासी बूंदी हाल झोटवाड़ा जयपुर को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने दोनो ही आरोपियों के पास से चुराए गए नौ ई-रिक्शा,चोरी की बाइक सहित एक वारदात में प्रयुक्त ऑटो भी बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित चोरी की बाईक से रैकी करते है और इसके बाद में टारगेट फिक्स होने पर वापस ऑटो लेकर आते है।
टारगेट स्थान से ई रिक्शा चोरी कर ऑटो से बांधकर या चालू करके ई रिक्शा को चोरी करके ले जाते है। इसके चुराए गए ई— रिक्शाओं को एक सुनसान जगहों पर खडा करके उनकी बैटरी व अन्य पार्ट्स को निकाल लेते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















