दो शातिर वाहन व सिलेंडर चोर गिरफ्तार

0
181

जयपुर। पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन व सिलेंडर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से  चोरी के 16 गैस सिलेंडर, 02 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी बरामद व एक एलईडी टीवी बरामद की है। पुलिस की अबतक की पूछताछ में आरोपियों ने  15 से ज्यादा चोरी की वारदात करना कबूली है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर राजर्षि राज वर्मा ने बताया कि पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर वाहन व सिलेंडर चोर  भरत वरधानी और भगवान दास छिजवानी को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित मानसरोवर जयपुर के रहने वाले है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों से 16 गैस सिलेंडर, 02 मोटरसाइकिल एवं 01 स्कूटी चोरी की बरामद की है।  आरोपी नशे के आदी है जिनसे से पूछताछ में अन्य वारदातों खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here