जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन सहित एक बाइक का इंजन भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चुराने वाले 21 वर्षीय दीपक चौधरी उर्फ डीडी निवासी सीकर और 25 वर्षीय सलमान खान निवासी मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है और जिनके पास से चोरी की तीन दुपहिया वाहन सहित एक बाइक का इंजन जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।


















