जयपुर एयरपोर्ट पर अलग-अलग प्रजाति के सांप-मकड़ियां और बिच्छू सहित दो यात्रियों को पकडा

0
151
Two passengers were caught with different species of snakes, spiders and scorpions at Jaipur airport
Two passengers were caught with different species of snakes, spiders and scorpions at Jaipur airport

जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग प्रजाति के सांप-मकड़ियां और बिच्छू जब्त कर दो यात्रियों को पकडा हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि डिटेन गए दोनो यात्रि नशे के लिए इन जहरीले सांप-मकड़ियां और बिच्छू को लेकर आए थे।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि मुखबिर से बैंकॉक से आई एयर एशिया की फ्लाइट में दो संदिग्ध लोगों की जानकारी मिली थी। इस पर फ्लाइट के जयपुर में लैंड होते ही टीम ने दोनों यात्रियों को डिटेन किया। दोनों यात्रियों के पास से कस्टम की टीम को सात प्लास्टिक के डिब्बे मिले। इन डिब्बों को खोलने पर सांप, बिच्छू और मकड़ियां मिली। प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि इन जीवों की तस्करी नशे के लिए की जा रही थी।

दोनों यात्रियों का कहना है कि वह नहीं जानते थे डिब्बों में क्या है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। डिब्बों में कई प्रजाति के सांप, बिच्छू और मकड़ियां मिलने पर वन विभाग की टीम को एयरपोर्ट पर मौके पर बुलाया गया। वन विभाग की टीम जांच कर रही है कि इन जीवों की तस्करी के पीछे वास्तविक कारण क्या हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here