दूध के व्यापार के नाम पर दो लोगों से ठगे 1.17 करोड़

0
136

जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में दूध का व्यापार करने के नाम पर दो लोगों से 1.17 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार बरकत नगर निवासी रमाकांत वर्मा और देव नगर निवासी एकांश फुगलिया ने मामला दर्ज करवाया कि दिवराला अजीतगढ़ निवासी विक्रम यादव ने उन्हें दूध का कारोबार करने का प्रलोभन दिया।

प्रलोभन देकर आरोपी ने उनसे 75, 13,16 और 13.50 लाख रुपए ले लिए। यह राशि आरोपी ने साल 2020 से 2024 के बीच लिए है। आरोपी अब उन्हें मूल राशि लौटाने में आनाकानी कर रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here