धोखाधड़ी के मामले में अप्पू घर कम्पनी के डायरेक्टर सहित दो लोग गिरफ्तार

0
289

जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने अप्पू घर इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्रा.लि.कंपनी के डायरेक्टर सहित दो जनों को धोखाधड़ी करने पर गिरफ्तार किया गया है। डायरेक्टर ने जयपुर-दिल्ली रोड पर जेडीए से पार्क विकसित करने के लिए लीज पर ली गई भूमि पर आवासीय प्लॉट काटकर धोखाधड़ी की है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन का रिमांड लिया हैं।

हरमाड़ा सीआई दिलीप खदाव ने बताया कि कंपनी का डायरेक्टर मोनी विजेश्वर निवासी सैनिक फार्म, कंट्री क्लब नेब सराय नई दिल्ली और राजन शर्मा निवासी फूलबाग, अलवर का रहने वाले हैं। दोनों ने साल 2007 में 99 साल की लीज पर जेडीए से पार्क विकसित करने के मकसद से जेडीए से 300 एकड़ जमीन सस्ती दर पर अलॉट करवाई। जहां पर वाटर पार्क, एम्यूजमेंट पार्क, वैलनेस सेंटर बनाकर इनका खर्च निकालना था।

इसके साथ ही 400 करोड़ रुपए खर्च कर 1500 लोगों को रोजगार देना बताया गया। दोनों ने जेडीए से बिना अप्रूवल लिए कॉलोनी काटना शुरू कर दी और लोगों को कॉमर्शियल, रेजिडेंशियल प्लॉट बेचने शुरू कर दिए। इसमें कई लोगों ने इनवेस्टमेंट किए थे। धोखाधड़ी सामने आने पर पीड़ितों ने एफआईआर दर्ज कराना शुरू किया।

साल 2019 में वैशाली नगर निवासी शिखा मील ने इन लोगों के खिलाफ शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके पास साल 2016 में कंपनी के एक पदाधिकारी राजन शर्मा ने फोन करके बताया कि दिल्ली रोड पर दौलतपुरा के पास उनकी कंपनी मेगा टूरिस्ट सिटी बना रही है। आप उसमें प्लॉट ले लो आपको बड़ा फायदा होगा।

उसने कुछ प्लॉट बुक कराए और करीब 50-60 लाख रुपए दे दिए। काफी समय निकलने के बाद भी कोई निर्माण नहीं हुआ। पीड़िता ने पदाधिकारी से जेडीए की परमिशन मांगी तो आरोपियों ने उन्हें भगा दिया था। जिस पर पुलिस ने जांच की और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here