जयपुर। जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पश्चिम और हरमाड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फरार 25 हजार रुपये के इनामी वारंटी अशोक सैनी व 10 हजार रुपये के इनामी वारंटी चरणजीत सिंह को पकड़ा है। पुलिस जांच में सामने आया कि वारन्टी अशोक सैनी नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने में व चरणजीत सिंह एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में वांछित थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) हनुमान प्रसाद ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध शाखा) जयपुर राजस्थान वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया है। जिसके अन्तर्गत नीट परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने में मामले में फरार 25 हजार रुपये के इनामी अशोक सैनी निवासी चौमूं और एनडीपीएस एक्ट मामले में फरार 10 हजार रुपये के इनामी आरोपी चरणजीत सिंह निवासी माहिलपुर जिला होशियारपुर (पंजाब) को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी चरणजीत के खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस सहित विभिन्न धाराओं में पंजाब व राजस्थान में 09 मुकदमे दर्ज है और वहीं आरोपी अशोक सैनी के खिलाफ पूर्व में भी परीक्षा अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।