सात माह से फरार चल रहे दो इनामी आरोपित गिरफ्तार

0
69
Two prize-winning accused who were absconding for seven months arrested
Two prize-winning accused who were absconding for seven months arrested

जयपुर। खो नागोरियान थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व (डीएसटी) जयपुर ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सात माह से फरार चल रहे दस-दस हजार रुपये के दो इनामी आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि दोनो ही आरोपित हत्या के प्रयास के मामले में पिछले सात से शहर के बाहर रहकर फरारी काट रहे थे। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि खो नागोरियान थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हत्या के प्रयास मामले में पिछले सात माह से फरार चल रहे दस-दस हजार रुपये के इनामी राहुल मीणा निवासी मोती डूंगरी जयपुर और गौरव सोनी निवासी आदर्श नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 5 फरवरी को खो नागोरियान थाना इलाके में स्थित कुम्हारो का मोहल्ले मे अवस्थित विवादग्रस्त आबादी भूमि के प्लाट को लेकर एक ही समुदाय के लोगों से विवाद कर लिया था। इसके बाद फायरिंग कर फरार हो गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here