नकबजनी की वारदात करने वाले दो नकबजन गिरफ्तार

0
32

जयपुर। वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों रुपए का चोरी गया माल बरामद किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ जयपुर के आधा दर्जन से अधिक थाना इलाकों में चोरी, लूट के मामले दर्ज है। इसके पुलिस ने विद्याधर नगर से चोरी की वारदात में इस्तेमाल ली गई बाइक भी जब्त की है।

गौरतलब है कि दोनों आरोपियों ने वैशाली नगर में सूने पड़े मकान का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों की तीन लोगों का गैंग है। जो रेकी करने के बाद चोरी की वारदात करता है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि वैशाली नगर में हुई 35 लाख रुपए की चोरी के मामले में वैशाली नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दर्शन सिंह (40)और जरनैल सिंह (35) को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित खंडवा मध्य प्रदेश के रहने वाले है। एक अन्य साथी की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है।

वहीं दोनों ही आरोपितो ने खिलाफ चित्रकूट, श्याम नगर, पत्रकार कॉलोनी, करणी विहार, सोडाला, सदर, शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती, विधाधर नगर में 27 चोरी की वारदात और 17 बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित वारदात करने के लिए बस से मध्यप्रदेश से जयपुर आते हैं।

होटल में कमरा लेकर रात के समय मास्टर चाबियों से बाइक चोरी करते हैं। रात के समय में आवासीय कालोनियों में रैकी करते हैं। ताले लगे हुए और सूने मकानो में चोरी की वारदात को रात के समय ही अंजाम देते हैं। दोनों ही नशा करने के एवं अय्याशी करने के आदी हैं। आरोपित जो नशा करने और मौज मस्ती के लिए चोरी करते हैं। हर महीने जयपुर में आकर गाड़ियां चोरी करके नकबजनी की वारदातों को अंजाम देते हैं।

गाड़ियों को चोरी करने के बाद कही भी सूनी जगह पर छोड़कर भाग जाते हैं। जयपुर शहर में विभिन्न जगहों पर 27 नकबजनी की वारदात एवं 17 बाइक चोरी करने वारदात बदमाशों ने पूछताछ में कबूल की हैं। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here