जयपुर। विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकबजनों को धर-दबोचा है।जिसमें एक महिला भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराए गए 35 लाख 25 हजार रुपये की नकदी भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि विधाधर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकबजनी की वारदात करने वाले इमरान खान निवासी रतन नगर जिला चूरू और प्रभाती देवी उर्फ दिप्ती उर्फ सोनू निवासी मुकुन्दगढ जिला झुंझुनू को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस उनके साथी अभिषेक,साहिल गाजी,साबिर और अमित कस्वा उर्फ मितला की तलाश की जा रही है।




















