जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम पूर्व ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले महिला-पुरुष को गिरफ्तार कर उनके पास से 11 ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक और ब्रिकी राशि के आठ हजार रुपये जब्त किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जवाहर सर्किल थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले तस्कर रवि मीणा निवासी जहाजपुर जिला भीलवाडा हाल जगतपुरा जयपुर और संतोष देवी निवासी दूनी जिला टोंक हाल सांगानेर को गिरफ्तार किया गया है ।
पुलिस ने आरोपी के पास से 11 ग्राम 20 मिलीग्राम स्मैक और ब्रिकी राशि के आठ हजार रूपये जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ मे मीणा ने 2-3 महिने से स्मैक बेचने का काम कर रहा है जिस रजनी सांसी छोटी-छोटी पूड़िया बनाकर स्मैक देकर जाती है। जिसको वह ग्राहको को 250 व 300 रूपये के हिसाब बेचता है। वहीं आरोपी संतोष बिक्री के पैसे अपने पास रखती जाती है। जिसको बाद में रजनी को भेजती है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।