ई-मित्र आईडी बनाने वाले फर्जी कॉल सेंटर पर छापा कर पकडे दो शातिर बदमाश

0
217
Two smart criminals arrested after raiding fake call center which created e-mitra ID
Two smart criminals arrested after raiding fake call center which created e-mitra ID

जयपुर। शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर ई-मित्र आईडी बनाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से 14 कंप्यूटर सेट, 13 मोबाइल फोन, 1 इंटरनेट राउटर और कई बैंक पासबुक्स सहित अन्य उपकरण जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपी विक्रम सिंह (25) खोडवा का मोहल्ला, दाखिया टोंक एवं गणेश गुर्जर (26) लाखावास, तहसील चाकसू के रहने वाले है।

पुलिस उपायुक्त दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ कर ई-मित्र आईडी बनाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले आरोपी विक्रम सिंह (25) निवासी खोडवा का मोहल्ला दाखिया टोंक एवं गणेश गुर्जर (26) निवासी लाखावास तहसील चाकसू को गिरफ्तार किया है।

टीम को सूचना मिली थी कि ई-मित्र से ठगी एक कॉल सेंटर द्वारा संचालित की जा रही थी। जो सरकारी सेवाओं जैसे बिजली और पानी का बिल भरने, मनी ट्रांसफर और फर्जी ई-मित्र आईडी देने का काम कर रहा था। आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए ग्राहकों को अपनी जाल में फंसाया और शुरुआत में 1500 से 2000 रुपए में ई-मित्र आईडी बनाने का दावा किया। इसके बाद, कैश बैक के नाम पर और अधिक पैसे लेने के बाद, यह आईडी ब्लॉक कर ग्राहकों से धोखाधड़ी की जाती थी।

पुलिस ने बताया कि आरोपित विक्रम सिंह और गणेश गुर्जर के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से 14 कंप्यूटर सेट, 13 मोबाइल फोन, एक इंटरनेट राउटर और अन्य साक्ष्य जब्त किए हैं। दोनों आरोपी इस फर्जी कॉल सेंटर में काम कर रहे थे और अन्य संदिग्ध मामलों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने फेसबुक पर विज्ञापन देकर और मेटा से ग्राहकों की जानकारी प्राप्त की थी। इसके बाद, उन्होंने सरकारी सेवाओं के नाम पर लोगों से पैसे ऐंठे और उन्हें फर्जी ई-मित्र आईडी देने का लालच दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here