बातों में लगा कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा

0
109
Two smart criminals who used to snatch mobile phones by engaging in conversation were caught
Two smart criminals who used to snatch mobile phones by engaging in conversation were caught

जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बातों में लगा कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो शातिर बदमाशों को पकड़ा है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।

पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने मुरलीपुरा,विद्याधर नगर,झोटवाड़ा,चित्रकूट,वैशाली नगर सहित अन्य थाना इलाके में मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकानदारों को बातों में लगा कर मोबाइल स्नैचिंग करने वाले मोहम्मद सलमान निवासी कोटा हाल रामगंज जयपुर और अफजल खान निवासी रामगंज जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशा करने को आदि है और अपने शौक और मौज मस्ती के लिए दिन के समय आम रास्तों में घुमकर दुकानों की रेकी करते है और फिर मौका देखकर दुकान मे घुस कर दुकानदार को बातों में लगा कर कर झपट्टा मार मोबाइल छीन कर दुपहिया वाहन भाग जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here