जयपुर। ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकबजन सहित नकबजनी का माल खरीदने वाले खरीदार को भी गिरफ्तार किया है और उनके पास से नकबजनी के लाखों रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य चोरीे के दो मोबाइल भी बरामद किए गए है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने जयपुर शहर में आधा दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शातिर नकबजन जय कुमार जोनी निवासी सुभाष चौक जयपुर और भारत वासवानी निवासी सुभाष चौक जयपुर सहित चोरी का माल खरीदने वाले अशफाक उर्फ समीर निवासी गलता गेट जयपुर को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नकबजनी के लाखों रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात सहित अन्य चोरी के दो मोबाइल भी जब्त किए है।
आरोपित जय कुमार शातिर नकबजन है और अपने साले भारत को साथ लेकर सूने मकानों की रैकी कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता है। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने मानसरोवर, प्रताप नगर और सिंधी कैंप थाना इलाके से वाहन चोरी सहित मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।




















