एनआरआई डॉक्टर के घर नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को पकडा

0
162
Two smart thieves who robbed an NRI doctor's house were arrested
Two smart thieves who robbed an NRI doctor's house were arrested

जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एनआरआई डॉक्टर के घर हुई नकबजनी की वारदात करने वाले दो शातिर नकबजनों को धर-दबोचा है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से चुराया गया सामान भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मार्च को एनआरआई डॉक्टर रामदयाल मागरोलिया के घर हुई नकबजनी की वारदात करने वाले मोहम्मद जाहिद और अरशद खान उर्फ जोकर को गिरफ्तार किया है और दोनो ही आरोपित जवाहर नगर के रहने वाले है।

पुलिस ने दोनो ही आरोपियों से चुराए गए विदेशी नोट सहित सिक्के बरामद किए है और साथ शेष माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है। दोनों की आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here