जयपुर। करधनी थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उसके पास से12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक भी जब्त की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत करधनी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले मोहम्मद शोयेब (22) और जोयेब खान (21) को को गिरफ्तार किया गया है।
दोनो ही आरोपित झोटवाड़ा इलाके के रहने वाले है। जिनके खिलाफ वैशाली नगर, झोटवाड़ा,सांगानेर ,शास्त्री नगर,ज्योति नगर,जवाहर सर्किल सहित अन्य थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















