36.95 ग्राम स्मैक सहित दो तस्कर गिरफ्तार

0
134
Two smugglers arrested with 36.95 grams of smack
Two smugglers arrested with 36.95 grams of smack

जयपुर। ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 36.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए 36.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित राहुल वर्मा और साहिल को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपत ट्रांसपोर्ट नगर इलाके के रहने वाले है। इसके अलावा मादक पदार्थ परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में जानकारी कर रही है।

अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा

वहीं दुसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पकड़ा है और उनके पास से अवैध देशी शराब की 23 पेटी सहित शराब परिवहन में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस ने अवैध देशी शराब की तस्करी करने वाले अविनाश देवली जिला टोंक और देवेन्द्र निवासी आमेर को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध देशी शराब की 23 पेटी जिसमे 1104 पव्वे जब्त किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।

चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को धर-दबोचा

खोरा-बीसल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चाकू दिखाकर लूटपाट करने वाले एक बदमाश को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि 26 जून 2025 को रवि सिहाग से चाकू की नोक पर लूटपाट करने के मामले में फरार चल रहे आरोपित राहुल साहू निवासी शास्त्री नगर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

वहीं इस मामले में पूर्व में एक आरोपित राहुल सिंह राठौर उर्फ रामसिया निवासी नागौर हाल हरमाड़ा को गिरफ्तार किया जा चुका है और साथ ही वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया जा चुका है। इसक बाद से ही आरोपित राहुल साहू फरार चल रहा था। जिस पर पुलिस ने आरोपित के सम्भावित ठिकानो पर दबिश देते हुए पकड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here