जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन ‘‘क्लीन स्वीप’’ के तहत ड्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ अशोक नगर एवं झोटवाड़ा थाना इलाके में विशेष अभियान चलाकर एक महिला सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 23.96 ग्राम, गांजा 280 ग्राम, देषी-अग्रेजी शराब के 52 पव्वे, बिक्री राशि 2 लाख 10 हजार रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन बरामद किया गया है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने अशोक नगर एवं झोटवाड़ा थाना इलाके में विषेष अभियान चलाकर अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं शराब तस्करी करने वाली महिला सुनिता उर्फ काली (45) निवासी क्लॉक टॉवर अजमेर हाल भोजपुरा कच्ची बस्ती अषोक नगर जयपुर और प्रकाश गुर्जर (19) निवासी बगरु जयपुर को गिरफ्तार किया गया है।
उनके पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 23.96 ग्राम, गांजा 280 ग्राम, देषी-अग्रेजी शराब के 52 पव्वे, बिक्री राशि 2 लाख 10 हजार रुपये सहित परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। आरोपित प्रकाश गुर्जर से पूछताछ में सामने आया है कि उसे स्मैक उसके परिचित कालूराम गुर्जर उर्फ राकेश निवासी मलिकपुर जिला टोंक ने खिरनी फाटक के पास किसी महिला को देने को कहा था, उस महिला का नाम नहीं बताया था। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ स्मैक एवं शराब की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।



















