जयपुर। आमेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करने वाले दो तस्करों को पकडा है और उनके पास से 36.86 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी बरामद की है। इसके अलावा परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डूडी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आमेर थाना पुलिस और जयपुर उत्तर(डीएसटी) ने अवैध मादक पदार्थ एमडी की तस्करी करने वाले सुनील कुमार और जितेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया है और दोनों ही आरोपित सीकर जिले के रहने वाले है।
जिनके पास से 36.86 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी सहित परिवहन में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।