चित्तौड़गढ़ से पंजाब तस्करी कर ले जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार

0
280
Two smugglers who were smuggling from Chittorgarh to Punjab arrested
Two smugglers who were smuggling from Chittorgarh to Punjab arrested

जयपुर/चूरू। चूरू जिले की सेड़वा थाना पुलिस की टीम ने एनडीपीएस एक्ट की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरुवार को नाकाबंदी में एक बंद बॉडी कंटेनर से 17 क्विंटल 11 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ 71 लाख 41 हजार रुपये है।

एसपी जय यादव ने बताया कि सेड़वा थाना पुलिस की टीम की और से गुरुवार को टीम द्वारा नोहर-साहवा रोड पर नाकाबंदी कर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान हरियाणा नंबर के सन्दिग्ध बंद कंटेनर को रुकवाया गया। तलाशी लेने पर कंटेनर में रखे प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 17 क्विंटल 11 किलो 400 ग्राम अवैध डोडा पोस्त छिलका जब्त कर आरोपी पलविंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह (55) निवासी साहनेवाल जिला लुधियाना पंजाब व मंगल पासवान पुत्र रामदेव (25) निवासी कोटा मुकुंदपुर जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

एसपी यादव ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी तस्कर चित्तौड़गढ़ जिले की भाड़सोडा से उक्त अवैध मादक पदार्थ तस्करी कर पंजाब के मोगा ले जा रहे थे। पुलिस की टीम मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त एवं उनके नेटवर्क के संबंध में अनुसंधान कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here