जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (क्राइम ब्रांच सीएसटी) ने चित्रकूट थाना इलाके में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भी जब्त की है। फिलहाल आरोपी तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) अभिजीत सिंह ने बताया कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत चित्रकूट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ अफीम की सप्लाई करने नवीन कुमार और अभिषेक महरिया को गिरफ्तार किया गया है और दोनो ही आरोपित झुंझुनू जिले के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 260 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम भी बरामद की है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी अजमेर जिले में निवासरत अपने जानकार लड़कों से अफीम मंगवा कर जयपुर में सप्लाई करते हैं। आरोपियों ने अवैध अफीम अजमेर से लाना बताया है तथा जयपुर में होटलों व क्लबों में अवैध मादक पदार्थ अफीम लोगों को सप्लाई करना स्वीकार किया। आरोपित से अवैध मादक पदार्थ अफीम की डिमांड होती है। तब वह अजमेर से लेकर आते है। पुलिस आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















