जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाले दो सप्लायरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने आठ पिस्टल, नौ मैगजिन एवं उन्नीस जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने मुहाना थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश से अवैध हथियार लाकर जयपुर में सप्लाई करने वाले सप्लायर सुरेन्द्र सैन (22) निवासी गोविंदगढ़ जयपुर ग्रामीण और मस्तराम मीणा (23) निवासी कैथून जिला कोटा ग्रामीण को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से आठ पिस्टल,नौ मैगजिन एवं उन्नीस जिन्दा कारतूस बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि वह अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला सप्लायर है। जो यह अवैध हथियार पिस्टल इन्स्ट्राग्राम पर की डिमांड होने पर सेंधवा इन्दौर (मध्यप्रदेश) से पन्द्रह-पन्द्रह हजार रुपये में खरीद कर जयपुर में तीस-तीस हजार रुपये में बेचना स्वीकार किया है।
आरोपित सुरेन्द्र सैन के खिलाफ थाना देई बूंदी, सामोद जयपुर ग्रामीण में भी आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध है और उनियारा जिला टोंक में आरोपित लूट के प्रकरण में गिरफ्तार हुआ था। साथ ही गिरफ्तार आरोपित मस्तराम भी आरोपी सुरेंद्र सैन के साथ मध्यप्रदेश से हथियार लाकर सप्लाई करता है। आरोपी के विरुद्ध मारपीट के 05 आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ करने में जुटी है।