शराब के नशे में लूट की नीयत से हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

0
147

जयपुर। सेज थाना क्षेत्र के कलवाड़ा स्थित कृष्णा रेजीडेंसी कॉलोनी में सड़क किनारे मिले अज्ञात युवक के शव की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने हत्या के मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में शराब के नशे में लूटपाट की नीयत से युवक की हत्या करना कबूल किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि 27 जनवरी को ग्राम कलवाड़ा स्थित कृष्णा रेजीडेंसी कॉलोनी की सुनसान सड़क पर एक युवक का शव पड़ा मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। आसपास के लोगों से पूछताछ और शिनाख्त के प्रयास के बाद मृतक की पहचान राजूलाल बैरवा (42) पुत्र गोपाललाल बैरवा निवासी ग्राम पालड़ी परसा (सांगानेर) सेज के रूप में हुई। मृतक के भाई सीताराम बैरवा की रिपोर्ट पर सेज थाने में हत्या का मामला दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया गया।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच में सामने आया कि राजूलाल की हत्या सिर पर नुकीली वस्तु से वार कर की गई थी।गठित पुलिस टीम ने सेज औद्योगिक क्षेत्र, कलवाड़ा-नेवटा-मुहाना मार्ग, सेज-बगरू रीको रोड, सेज-अजमेर हाईवे सहित कई किलोमीटर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिर तंत्र, तकनीकी साक्ष्य और मृतक के परिजनों व परिचितों से पूछताछ कर अहम सुराग जुटाए गए।

जांच में सामने आया कि हत्या में शामिल दोनों आरोपी और मृतक एक ही गांव पालड़ी परसा के निवासी हैं। तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर पुलिस ने पालड़ी परसा (सांगानेर) निवासी सूरज सैन उर्फ दिलदार उर्फ दिल्ला और रोहित बैरवा को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 26 जनवरी को निजी कंपनियों में अवकाश होने के कारण वे शराब पी रहे थे। शराब के लिए पैसे खत्म होने पर उन्होंने लूट की योजना बनाई। पैदल जा रहे राजूलाल बैरवा को नेवटा छोड़ने का बहाना बनाकर बाइक पर बैठाया और कृष्णा रेजीडेंसी कॉलोनी की सुनसान सड़क पर ले गए। वहां शराब के लिए पैसे मांगे, लेकिन राजूलाल के पास कोई रकम नहीं होने पर और गांव में शिकायत होने के डर से आरोपियों ने नुकीले पत्थर से उसके सिर पर कई वार कर मौके पर ही उसकी हत्या कर दी।

हत्या के बाद आरोपी मृतक का कीपैड मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। आरोपियों से वारदात के संबंध में गहन पूछताछ जारी है।

हार्डकोर अपराधी रोहन उर्फ जसराज गुर्जर प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

चौमूं पुलिस ने किराए पर वाहन लेकर खुर्द-बुर्द करने के मामले में वांछित हार्डकोर अपराधी रोहन उर्फ जसराज गुर्जर को अजमेर केंद्रीय कारागार से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है। आरोपी झुंझुनूं जिले का निवासी बताया गया है।

पुलिस के अनुसार रोहन उर्फ जसराज गुर्जर एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ लूट, मारपीट, हत्या, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह लंबे समय से संगठित आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है।

चौमूं थाना प्रभारी हरबेन्द्र सिंह ने बताया कि वर्ष 2025 में चौमूं थाने में आरोपी के खिलाफ थार और स्कॉर्पियो जैसी महंगी गाड़ियां किराए पर लेकर उन्हें खुर्द-बुर्द करने का मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकरण में पुलिस लगातार जांच कर रही थी।

आरोपी वर्तमान में अजमेर जेल में बंद था। न्यायालय से अनुमति लेकर उसे प्रोडक्शन वारंट के जरिए चौमूं लाया गया, जहां विधिवत गिरफ्तारी की गई। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि गिरोह से जुड़ी अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके।

इस मामले में पुलिस पूर्व में राहुल सैनी, हरेंद्र सिंह उर्फ कुलदीप सिंह राठौड़, प्रवीन गुर्जर, रवि कुमार उर्फ गोलू और संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में सामने आया है कि मार्च 2025 में आरोपियों ने परिवादी से एक थार और एक स्कॉर्पियो वाहन किराए पर लेकर बाद में उन्हें खुर्द-बुर्द कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here