दो हजार लोगों ने फिटनेस में मिट्टी और पानी में ट्रेनिंग

0
75
Two thousand people trained in fitness in mud and water
Two thousand people trained in fitness in mud and water

जयपुर। डेविल्स सर्किट मैराथन एशिया की सबसे कठिन मैराथन जयपुर में आयोजित हुई। यह मैराथन नरसिंहपूरा अजमेर रोड पर आयोजित हुई । डेविल्स का यह 12 सीजन था।जिसमें दो हजार से ज्यादा लोगों ने फिटनेस में पार्टिसिपेट किया । डेविल्स अब तक भारत में 12 सिटी में ये आयोजन कर चुका है। फिटनेस के यह रेस भारत ही नहीं विदेशों में भी आयोजित होती है। जिसमें दिल्ली, मुंबई,बेंगलुरु, चेन्नई,पुणे,और जयपुर में आयोजित होती है। जिसमें फिटनेस ट्रेनिंग के कई कठिन प्रोग्राम कराए जाते है। इसमें सभी धावकों ने रोप वे,आइस बाथ, रस्सी के ऊपर चढ़ना ओर उतरना, मंकी बारस, मिट्टी में शरीर के बल चलना,दीवार कूदना,पानी में तैरना जैसे कई कठिन ट्रेनिंग कराई गई।

जिसमें महिला और पुरुष दोनों ने भाग लिया।इस प्रोग्राम में प्रतिभागी की फिटनेस के लिए किया जाता है। जिससे पता चले वह आगे की मैराथन में किस तरह भाग ले सकता है। इसमें सभी के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर ही ये सभी एक्टिविटी कराई जाती है। डेविल्स के फाउंडर अदनान अदीब ने बताया जयपुर के रनर्स के लिए यह तीसरा सीजन था। जिसमें सभी की फिटनेस के लिए एक्टिविटी की। जिसमें जयपुर में सभी भाग लिया। रेस के बाद सभी प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। प्रतिभागियों को अगले सीजन में और कुछ नया करने का वादा किया। जिससे नए जोश के साथ पूरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here