जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक महिला के गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज खंगालने में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर निवासी सुनीता ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार से घर जा रही थी। कुंभा मार्ग पर पीछे से बाइक सवार दो बदमाश आए और उसके गले पर झपट्टा मार कर सोने की चेन तोड़कर ले गए। इस अप्रत्याशित घटना में पीडिता कुछ समझ पाती तब तक बदमाश तेज गति से बाइक चलाकर गलियों में ओझल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
मारपीट कर दो बदमाश युवक से छीन ले गए बाइक
मालपुरा थाना इलाके में दो बदमाश एक युवक से मारपीट कर बाइक छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। पुलिस के अनुसार भरतपुर निवासी हीरालाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह सिद्धार्थ नगर के पास किराए से रहता है। 8 जुलाई को रात करीब दो से तीन बजे के बीच वह काम से कमरे पर लौट रहा था। सेक्टर-35 में दो युवकों ने उसे रोका और मारपीट कर उससे बाइक छीनकर ले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




















