जयपुर। बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से विभिन्न इलाकों से चुराए गए दस चोरी के वाहन भी जब्त किए गए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले अशोक जाट निवासी पचेवर जिला टोंक और लक्ष्मण जाट निवासी हरिसिंहपुरा जिला टोंक को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने अलग-अलग थाना इलाकों से चुराई गई दस मोटरसाइकिल भी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।