जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराई गई चार दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित नशा करने के आदि है और मौज-शौक के लिए चोरी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले आकाश धोबी निवासी सरायचौला जिला मुरैना (एमपी) और विवेक सैनी उर्फ बाबू नाई निवासी सांगानेर सदर को थाना इलाके में स्थित भैरू सर्किल से गिरफ्तार किया है। जिनके पास से सांगानेर,सांगानेर सदर और प्रताप नगर थाना इलाके में चुराई गई चार दुपहिया वाहन भी जब्त किया है।
दोनों ही आरोपित आदतन अपराधी है और परिवार वालों से अलग रहते है। जो दिन में रैकी कर दुपहिया वाहनों की चोरी करते है। जिन्हे औने-पौने दामों पर बेच कर मिले पैसों से शौक-मौज और स्मैक में खर्च करते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।