दो शातिर चेन स्नैचर सहित एक खरीदार गिरफ्तार

0
108
Two vicious chain snatchers and a buyer arrested
Two vicious chain snatchers and a buyer arrested

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए राहगीरों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले दो शातिर चेन स्नैचर सहित एक खरीदार को धर दबोचा है। जिनके पास से एक लूटी गई सोने की चेन और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवारिया ने सीएसटी ने मालवीय नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए राहगीरों से चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले चेन स्नैचर मुकेश शर्मा (28) निवासी नगर जिला डीग हाल पालडी मीणा जयपुर, धर्मराज गुर्जर (24) निवासी खोह जिला डीग सहित चोरी माल खरीदने वाले खरीदार मोहन कुमार (54)निवासी मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल की आगे पीछे की नंबर प्लेट हटाकर हेलमेट व कपडे से मुंह ढक कर सुनी जगहों पर टारगेट देखकर झपट्टा मारकर चेन तोडते हैं। साथ ही ध्यान भटकाने के लिए जोमैटो की टी-शर्ट पहनकर वारदात करते हैं। आरोपियों के पास से एक चेन वारदात में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल बरामद की है।

इसके अलावा आरोपी मुकेश शर्मा के स्मैक के नशे की लत होने एवं धर्मराज गुर्जर ऑनलाइन गेमिंग में पैसे हारने के कारण चेन स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देना कबूला है। दोनों ही आरोपी मोटरसाइकिल की नम्बर हटाकर वारदात को अंजाम देते है और वारदात के बाद सुनसान स्थान पर वापस मोटरसाईकिल पर नंबर लगा देते है।

वहीं गिरफ्तार खरीदार आरोपी मोहन कुमार सुनार का काम करता है। जो चेन स्नेचर मोहन कुमार और धर्मराज गुर्जर से चोरी की चेन खरीदना स्वीकार किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ करने में जुटी है,पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here