जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने बदमाशों से मोबाइल भी बरामद किया गया है। लूटे मोबाइल को सस्ते दामों पर अन्य राज्य या जिले में बेच देते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल लूट की वारदात करने वाले नोइद (18) निवासी ब्रह्मपुरी जयपुर और सोनू कुमार महावर (27) निवासी आमेर रोड ब्रह्मपुरी जयपुर को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से लूटे कई मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।