जयपुर। सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी भीड़भाड़ वाले स्थानों पर यात्रियों को धारदार हथियार दिखाकर डरा-धमकाकर मोबाइल और कीमती सामान चुराते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार स्मार्टफोन और एक धारदार कटर बरामद किया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैंप थाना पुलिस ने बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर मोबाइल चोरी करने वाले चोर गिरोह आरोपी 24 वर्षीय ताहिर निवासी संजय कॉलोनी भट्टा बस्ती और 22 वर्षीय मोनू सिंह जैत मथुरा यूपी हाल सिरसी रोड बिंदायका को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया कि वह बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन के आसपास यात्रियों की नींद या असावधानी का फायदा उठाकर मोबाइल व अन्य कीमती सामान चोरी कर लेते हैं। विरोध करने पर नुकीले हथियार दिखाकर डराते हैं और भाग जाते हैं। आरोपियों के विरुद्ध विभिन्न थानों में पूर्व में भी दर्जनों आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस अन्य मामलों की भी जांच कर रही है।
(उपनिरीक्षक) थानाधिकारी श्याम सुन्दर ने बताया कि सिंधीकैम्प निवासी गुड्डू पेंटर ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि वह 4 मई की रात बस स्टैंड के वेटिंग रूम में सो रहा था। तभी 3-4 युवक वहां पहुंचे और उसके मोबाइल (रियलमी कंपनी) के साथ-साथ मोबाइल कवर में रखे 6 हजार रुपये चुरा लिए। जब उसने विरोध किया तो एक युवक ने उसके हाथ की अंगुली काट ली और लोहे का नुकीला हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपियों ने ईयरफोन भी छीन लिया और भाग निकले। इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया और फिर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों ताहिर और मोनू सिंह को गिरफ्तार किया।