टंगड़ी गैंग के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार, पूछताछ में आधा दर्जन वारदातों का खुलासा

0
308

जयपुर। रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टंगड़ी मारकर पैसे छीनने वाले टंगड़ी गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीने गए रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित न्यायालय से जेल ले जाते समय पुलिस वाहन से कूद कर भागने के प्रयास करने पर दोनो की टांगे टूट गई और उनके पैरों में फैक्चर आया है। इसके अलावा पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में आधा दर्जन वारदातों का खुलासा किया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए टंगडी मारकर पैसे छीनने वाले टंगड़ी गैंग के शातिर बदमाश 30 वर्षीय अब्दुल मेहराज निवासी गलता गेट जयपुर और 26 वर्षीय इरफान उर्फ शक्तिमान निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित पैदल अकेले व्यक्तियों का निशाना बनाते है और किसी न किसी बहाने से राह चलते व्यक्ति से लडाई-झगडा करते है। इसके बाद ध्यान बटाकर जेब से पैसे निकाल लेते है। पुलिस ने आरोपितों के पास से छीने गए रूपये सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया गया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here