पार्सल देने के बहाने चैन लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
210
Varanasi accelerates data-driven solutions to improve urban mobility
Varanasi accelerates data-driven solutions to improve urban mobility

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल जिला स्पेशल टीम (सीएसटी) और करणी विहार थाना पुलिस ने पार्सल देने के बहाने घुस कर चैन लूट की वारदात करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुंदन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी और करणी विहार थाना पुलिस ने पार्सल देने के बहाने घुस कर चैन लूट की वारदात करने वाले आशीष जांगिड़ (25) निवासी मुकुन्दगढ जिला झुन्झुनू हाल करणी विहार जयपुर और अरुण राजपूत (22) निवासी हरसोरा जिला अलवर हाल कोतवाली जिला अलवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बदमाशों से लूटी गई चैन और वारदात में प्रयोग ली गई स्कूटी बरामद की हैं।

गिरफ्तार बदमाश आशीष जांगिड़ और अरुण राजपूत ने सिटी में पहले भी कई वारदात करना कबूल किया हैं। दोनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं। इस पूरे ऑपरेशन में सीएसटी के कांस्टेबल मनोज कुमार,बिशन सिंह और धर्मी मीणा की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने करणी विहार थाना इलाके में 20 मार्च को दोपहर में जगदम्बा नगर पावर हाउस के पीछे एक घर में पार्सल देने के बहाने घुसे और वहां मौजूद बुजुर्ग महिला की चैन तोड़ कर फरार हो गए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here