जयपुर। सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर सहित दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चुराए गए मोबाइल भी बरामद किए है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सिंधी कैम्प थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बस स्टैंड पर यात्रियों का मोबाइल चोरी करने वाले कोतवाली थाना का हिस्ट्रीशीटर आरिफ निवासी कल्याण जी का रास्ता कोतवाली जयपुर और सलाउद्दीन उर्फ छोटा भाई निवासी कोतवाली जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से सिंधी कैंप बस स्टेण्ड से यात्रियों के चुराए गए मोबाइल बरामद किए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।