जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन (बाइक) चोरी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित पार्टस के लिए बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइक और 35 बाइकर्स के चेचिस-पार्ट्स बरामद किए है। टोंक में चोरी की बाइक के पार्टस खोलकर लगाने के लिए वर्कशॉप खोल रखा था। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले आरोपित सिकंदर उर्फ महान (22) और सारीक बंजारा (20) निवासी बरौनी जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की 12 बाइक और 35 बाइक के चेचिस व पार्ट्स बरामद किए है। आठ बाइक भी बरामद की गई है, जिसमें चोरी की बाइक के निकाले पार्ट्स लगे हुए है। पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने जयपुर शहर में 58 बाइक चोरी की वारदात करना कबूल किया है।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित सिकंदर उर्फ महान बाइक मैकेनिक है। जिसने टोंक के बरौनी चौराहा पर नागौरी ऑटो सर्विस सेंटर के नाम पर शॉप खोल रही है। वहीं सिकंदर के पास आस-पास के गांव के लोग बाइक पार्ट्स लगवाने के लिए आते थे। जयपुर आकर अलग-अलग जगह से बाइक चुराकर ले जाता था। पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर मास्क लगाकर चोरी करता था।
चैचिस नंबर ग्राइंडर से रगड़कर मिटा देता था। चैचिस व अन्य पार्टस को छिपा देता था। सिकंदर के साथ ही मिलकर सारीक बंजारा भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था। जयपुर से बाइक चोरी कर दोनों आरोपी टोंक स्थित वर्कशॉप ले जाया करते थे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को चिन्हित कर पकड़ा है।
चोरी की बाइक सहित एक वाहन चोर गिरफ्तार
कालवाड थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को पकडा है और उसके पास से एक चोरी की बाइक भी बरामद की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
थानाधिकारी नवरतन धौलिया ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले मनीष बावरिया निवासी सौंप जिला टोंक को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का एक दुपहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।