नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश, दो आदतन शातिर नकबजन गिरफ्तार

0
170

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने नकबजनी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए दो आदतन शातिर नकबजनों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जिला जयपुर पूर्व क्षेत्र के रिहायशी इलाकों में लगातार हो रही चोरी की वारदातों की रोकथाम और अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

इस पर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जपुर पूर्व आशाराम चौधरी ओर सहायक पुलिस आयुक्त मालवीय नगर आदित्य पुनिया के सुपरविजन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने मुखबिर की सूचना व तकनिकी सहायता से आरोपियों के सम्भावित ठिकानो पर लगातार निगरानी कर दबिश दी। जिसमें आरोपियों को दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ने बताया कि 9 अक्टूबर को मालवीय नगर निवासी नकुल चंद ने मामला दर्ज कराया था कि वो परिवार सहित यूएसए विदेश अपने पुत्र से मिलने के लिए गए हुए थे। वापस जयपुर लौटने पर मकान का ताला टूटा हुआ मिला।

अंदर सामान संभालने पर 2 सेट चांदी के कुंडल, गले की चेन, अंगूठी 2 सैट चांदी की पाजेब, 5 सिक्के चांदी के 20 ग्राम वाले एवं नकद लगभग 20 हजार रुपए , इस तरह लगभग एक लाख रुपये से ज्यादा का सामान चोरी हो गया। मामला दर्ज कर पुलिस ने सीसीटीवी व मुखबिर की सूचना पर मोहम्मद शोएब (21) निवासी रोड काली कोठी दरबार स्कूल, झोटवाडा निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की तो शोएब ने अपने साथी के साथ वारदात करना स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने शोयब को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद वारदात को अंजाम देने वाले सलीम शेख (30) प्रताप नगर निवासी हाल किराएदार भांकरोटा,शिवाड मोड़ निवासी को भी मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों से चोरी का कुछ सामान भी बरामद किया है। आरोपियों ने शहर में अलग -अलग जगहों पर नकबजनी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here