अन्तर्राज्यीय मोगिया गैंग के दो शातिर नकबजनों को पकड़ा

0
240

जयपुर। तूंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मोग्या गैंग के दो शातिर नकबजनों को पकडा है और उनके पास से वारदात में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित कटर मशीन और नकब भी जब्त किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित पक्के घरों की दीवार व मकानों के पीछे की ग्रिल सहित खिड़कियां उखाड़कर व ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देते है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि तूंगा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अन्तर्राज्यीय मोग्या गैंग के शातिर नकबजन लल्लू मोगिया और खुशी राम मोगिया को गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपित श्योपुर मध्य प्रदेश हाल कानोता जयपुर के रहने वाले है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित चोरी करने के लिए अपनी मोटरसाइकिल से अपने गंतव्य स्थानो से रवाना होकर मोटरसाइकिल को सुनसान रास्ते से दूर खड़ी कर पैदल-पैदल चलकर रास्ते में पडने वाली तारबंदी को कटर मशीन से काटते हुए पक्के मकानों में जिस कमरे में बक्सा या अलमारी दिखाई देती है।

उस कमरे में लगी जाली व लोहे की खिड़कियों को ग्रिल सहित तोडकर तथा मकान के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवरात व नगदी चुराकर ले जाते है। जांग होने की स्थिति में जिस स्थान पर मोटरसाइकिल खड़ी करते है उस स्थान पर आकर सभी इकट्ठे होकर मोटरसाइकिल से भाग जाते है। आरोपित अपने निवास स्थान से दूर पक्के मकानो को चिन्हित कर वारदात को अंजाम देते है। आरोपितों ने पूछताछ में टोंक, सवाई माधोपुर, चौमू जयपुर व मध्यप्रदेश में अलग अलग स्थानों पर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में और भी वारदातों के खुलने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here