जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के दो दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि गिरोह का सरगना दो माह पूर्व भी मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ था और फिर जेल से जमानत मिलने पर दुपहिया वाहन चुराने की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गिरोह के सरगना रूप सिंह निवासी मलारना डूंगर जिला सवाई माधोपुर हाल सांगानेर जयपुर और उसके साथी सांवरमल कुम्हार निवासी निवाई जिला टोंक हाल सांगानेर जयपुर को गिरफ्तार कर उनके पास से चुराए गए दो दुपहिया वाहन बरामद किए है।
गिरफ्तार दुपहिया वाहन चोर नशा करने के आदि है और नशा पूर्ति के लिए वाहन चोरी करते है। इसके अलावा सरगना रूपसिंह चोरी और मोबाइल स्नैचर में पूर्व में चालान शुदा है और उसके खिलाफ कई मामले दर्ज है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
साइड देने की बात को लेकर बाइक सवार युवकों ने की पिता-पुत्र से मारपीट
मुरलीपुरा थाना इलाके में साइड देने की बात को लेकर बाइक सवार तीन-चार युवकों ने कार सवार पिता-पुत्र से मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार गणेश नगर बैनाड़ रोड निवासी गुलशन वर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने पिता के साथ बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान ज्वाला माता मंदिर के पास साइड देने की बात को लेकर बाइक सवार 3-4 युवकों से कहासुनी हो गई।
बाइक सवार बदमाशों ने उससे और उसके पिता से मारपीट की। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।