जयपुर। खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने पांच चोरी के दुपहिया वाहन जब्त किए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार वाहन चोरो के खिलाफ पूर्व मे चरणों वाहन चोरी के मामले दर्ज है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि खोह नागोरियान थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर नमोनारायण मीना उर्फ लाला (21) और अंकित मीना (21) को गिरफ्तार किया है दोनों ही आरोपित करौली जिले के रहने वाले हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित शातिर व आदतन वाहन चोर है। मुख्य आरोपित नमोनारायण मीना उर्फ लाला के विरूद्ध कई प्रकरण विभिन्न थानो मे वाहन चोरी के दर्ज है।
इन वाहन चोरो द्वारा रात्रि में मकानो के सामने व सूने स्थानो पर खडे वाहनो की रैकी कर मौका पाते ही वाहन की चोरी करते है। आरोपित चोरी के वाहनो को औने पौने दामो मे बेच कर मिली रकम को नशे व मौज मस्ती मे खर्च करते है। गिरफतार वाहन चोर नमोनारायण मीना उर्फ लाला व दीपक मीना से जयपुर शहर मे कई वाहन चोरी की वारदातो को खुलासा होने की संभावना है।