जयपुर। करणी विहार थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार दोनों बदमाश शातिर वाहन चोर हैं और चोरी के वाहनों को कम दाम में बेच कर नशा और अपना शौक पूरा किया करते थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद ने बताया कि करणी विहार थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर सुरेश कानव (22) और अजय जाजोरिया (20) को गिरफ्तार किया। दोनो ही बदमाश भांकरोटा थाना इलाके के रहने वाले है। जिनके पास से तीन चोरी के वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।